फगवाड़ा में सूडानी छात्र की चाकू मारकर हत्या, छेड़छाड़ विवाद बना वजह
फगवाड़ा के गांव महेडू में वीरवार तड़के 4:00 बजे लड़की से कथित छेड़छाड़ को लेकर हुए झगड़े में सूडानी छात्र की हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य छात्र घायल हुआ है।
फगवाड़ा पुलिस ने इस घटना को लेकर 6 छात्रों के खिलाफ कत्ल व अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
चाकू से कर दिया हमला
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद नूर अहमद हुसैन पुत्र मोहम्मद नूर निवासी सूडान हाल निवासी स्टार होम्स, गांव महेडू ने पुलिस को बताया के आज तड़के 4:00 बजे वह मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ अहमद पुत्र बाला युसूफ अहमद निवासी सूडान व अन्य साथियों के साथ जब बाहर निकले तो अब्दुल अहाद पुत्र अबू बकर कोड़ीबोटू, पंडावर, चिकमगलूर कर्नाटक अपने अन्य साथियों के साथ लड़कियों से कथित तौर पर छेड़छाड़ का प्रयास करते हुए मोबाइल नंबर मांगने लगे।
अहमद मोहम्मद नूर के अनुसार जब उन्होंने छेड़छाड़ का विरोध किया तो अब्दुल अहाद ने अपने साथियों सहित उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
सूडानी छात्र की हुई मौत
इस हमले में बी फार्मेसी अंतिम वर्ष का छात्र मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ अहमद व एमबीए अंतिम वर्ष का छात्र अहमद मोहम्मद नूर घायल हो गया, जिन्हें कुछ राहगीरों ने रामा मंडी के जोहल अस्पताल में दाखिल करवाया। अस्पताल में उपचार के दौरान मोहम्मद बड़ा वाला की मृत्यु हो गई जबकि अहमद मोहम्मद नूर का उपचार चल रहा है।
केस दर्ज कर छापामारी शुरू
इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। भट्टी के अनुसार इस घटना के संबंध में अब्दुल अहाद पुत्र अबू बकर निवासी चिकमगलूर कर्नाटक, कुंवर अमर प्रताप सिंह,आदित्य गर्ग, मोहम्मद शोएब, शशांक शैगी व यश वर्धन राजपूत सभी निवासी महेडू कॉलोनी फगवाड़ा के खिलाफ कत्ल व अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।